सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के बीजपुर एनटीपीसी रिहंद परियोजना के स्टेज प्रथम की दो नम्बर यूनिट के ब्यालर के अंदर मील एरिया में मंगलवार की शाम अचानक आग लग गयी। आग किस कारण से लगी यह मामला जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा।
परियोजना के अंदर आग की भीषण लपट और धुंए का गुबार देख अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। तत्काल मौके पर फायर टेंडर की गाड़ियों के साथ सीआईएसएफ और फायर सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुँच कर आग बुझाने में लग गए। इसी बीच अस्पताल से एम्बुलेंस भी मंगवाई गयी। खबर के अनुसार ब्यालर में आग लगने से लाखों के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है। जानकारी होने पर परियोजना के उच्चाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुँच गए और आग लगने के कारण को जानने में लग गए। ब्यालर में आग लगने से कितने की क्षति हुई है यह तत्काल कोई भी बताने वाला नही है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू कर लिया है। उप समादेष्टा प्रदीप कुमार ने बताया कि महोदय अवगत कराया जाता है कि मंगलवार को समय लगभग 17:40 बजे स्टेज-1 यूनिट 2 में स्विच ट्रिप होने की वजह से स्पार्क पैदा हुआ। इससे आसपास की केबल ने आग पकड़ ली। जिसके कारण स्टेज -1 में आग लग गई। सूचना मिलते ही तुरंत फायर के 03 फायर टेंडर गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और उप कमांडेंट और फायर के सहायक कमांडेंट मौके पर पहुंचे और तुरंत आग को काबू में पाने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। फायर टेंडर एवम फायर स्टाफ के त्वरित कार्यवाही से आग को जल्दी ही काबू में पा लिया गया है। अभी सिचुएशन नॉर्मल है ।