प्रयागराज महाकुम्भ के शिविर में लगी आग, सौ से अधिक कुटिया राख

इलाहाबाद उत्तरप्रदेश लाइव मुख्य समाचार लखनऊ

लखनऊ। महाकुम्भ नगर में रविवार शाम लगभग सवा चार बजे सेक्टर 19 में गीता प्रेस के शिविर में भीषण आग लग गई। एक के बाद एक तीन गैस सिलेंडरों में धमाका होने से तेजी से आग फैली और कल्पवासियों की सौ से अधिक कुटिया जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ की टीमों ने लगभग एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू किया। आग में कल्पवासियों का सारा सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। हादसे में एक महिला श्रद्धालु आंशिक रूप से झुलस गई, वहीं अफरातफरी में एक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया। आग से लगभग एक करोड़ से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। मेला क्षेत्र में रविवार को स्नानार्थियों की भीड़ अधिक होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जाम में फंस गई और देर से पहुंच सकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को महाकुम्भ मेला क्षेत्र में ही थे। इसी बीच आग लगने की सूचना पर मुख्यमंत्री काफिले के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने मेला व पुलिस प्रशासन के अलावा फायर ब्रिगेड के अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। साथ ही त्वरित राहत कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने मेला क्षेत्र में आग व आपदा से बचाव के हर इंतजाम करने का आदेश दिया, ताकि सुरक्षित महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस मौके पर डीआईजी वैभव कृष्ण, मेलाधिकारी विजय किरण आनंद, एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी, फायर डिप्टी डायरेक्टर अमन शर्मा, ओएसडी आकांक्षा राणा आदि मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि गनीमत रही आग से कोई जनहानि नहीं हुई। मेला क्षेत्र के सेक्टर नंबर 19 झूंसी रेलवे ब्रिज के नीचे गंगा किनारे गीता प्रेस का शिविर लगा है। इसमें एक सौ से अधिक कुटिया में श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं। रविवार शाम लगभग सवा चार बजे एक कुटिया में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव होने से आग लग गई। कुटिया से अचानक आग की लपटें और धुआं निकलता देख शिविर में खलबली मच गई। कुटिया में ठहरे सैकड़ों कल्पवासी सारा सामान छोड़कर शोर मचाते हुए बाहर की ओर भागे। सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचतीं, तेज हवा के कारण आग विकराल होकर पूरे शिविर में फैल चुकी थी। तेज धमाके के साथ एक के बाद एक तीन गैस सिलेंडर फटने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। फायर ब्रिगेड की 40 से अधिक गाड़ियों के साथ एनडीआरएफ की टीमें आग बुझाने में जुट गईं। आग बुझने के बाद भी घंटों धुआं उठता रहा। टीम देर शाम तक रेस्क्यू में जुटी रहीं।
-अग्निशमन कुम्भ उपनिदेशक अमन शर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 स्थित गीता प्रेस के शिविर में सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लगी थी। आग से लगभग सौ कुटिया जल गई। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने आग बुझाने में सफलता हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *