नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर की जांच करेगी। गुरुवार को भाजपा की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग थाने में राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब इस मामले को क्राइम ब्रांच को भेज दिया गया है। धक्का-मुक्की में भाजपा के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमने मामले को स्थानीय पुलिस से क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है। इससे पहले दिन में पुलिस ने कहा कि दोनों घायल सांसदों के बयान लेने के लिए शुक्रवार को एक टीम तैयार थी लेकिन अनुमति नहीं मिली। दोनों सांसदों के बयान के बाद ही घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी। पुलिस ने कांग्रेस द्वारा दायर की गई शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने के लिए कानूनी सलाह मांगी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा सांसदों ने संसद परिसर में पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार किया था। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम कानूनी सलाह ले रहे हैं कि क्या कांग्रेस नेताओं की शिकायत को एफआईआर में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।