मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के खिलाफ मुंबई के कार मैकेनिक ने वर्सोवा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। मैकेनिक का आरोप है कि आदित्य पंचोली ने उसको जान से मारने की धमकी दी थी। इतना ही नहीं मैकेनिक ने आदित्य पंचोली पर 2.82 लाख रुपये बकाया होने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार मैकेनिक ने आदित्य पंचोली की कार को ठीक किया था, और जब उसने अपने काम के रुपये मांगे तो वह उसको जान से माने की धमकी देने लगे। कार मैकेनिक का आरोप है कि उसने अभिनेता की कार ठीक की थी। जब मेहनताना मांगा तो वो जान से मारने की धमकी देने लगे। स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक, मैकेनिक का कहना है कि पहले तो आदित्य ने पैसे सही समय पर देने की बात कही थी, लेकिन घर लौटने के बाद जब उन्हें कॉल और मैसेज किए तो एक्टर ने जवाब देना बंद कर दिया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तीन साल पुरानी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आदित्य पंचोली ने 10 मार्च साल 2017 को एक मौसिम कादर राजापकर नाम के कार मैकेनिक से अपनी कार को ठीक और मॉडिफाई करवाया था। कार को ठीक करने के बाद मैकेनिक ने उन्हें पूरा खर्चा करीब 2.82 लाख का बताया। मौसिम का आरोप है कि कार ठीक करने के बाद आदित्य पंचोली ने बोला कि वह पहले अपनी कार चलाकर देखेंगे। फिर उसके बाद उसकी रकम का भुगतान करेंगे।