काबुल।
अफगानिस्तान के उत्तरी पारवान प्रांत की राजधानी छारीकार में तालिबान और आईएस के बीच अलग-अलग झड़पों में कम से कम 20 तालिबानियों के मारे जाने की रिपोर्ट है। इस दौरान आईएस का एक ठिकाना भी ध्वस्त किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तालिबान सैनिकों ने छारीकर शहर में काल ख्वाजा में एक मकान को निशाना बनाकर गोलियां चलाई थी। इस दौरान दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में कम से कम नौ तालिबानी मारे गए तथा एक महिला समेत तीन नागरिकों की भी मौत हो गई। दूसरे हमले में आईएस के आतंकवादियों ने तालिबानियों को लेकर जा रहे एक वाहन पर बम फेंका, जिसमें कम से कम तीन तालिबानी मारे गए।