देहरादून अनीता रावत
हल्द्वानी में शनिवार की देर रात दो गुटों में पथराव हो गया: जिसमें 11 लोग घायल हो गए। इसी दौरान दोनों पक्षों को समझाने गई पुलिस से हंगामा करने वालों की झड़प हो गई। एक पुलिसकर्मी पर कुछ लोगों ने एक युवक को पीटने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान दोनों पक्ष के लोग कार्रवाई के लिए करीब 1:00 बजे तक थाने में डटे रहे। सूचना पर विभिन्न पार्टियों के नेता मौके पर पहुंचे और युवक को पीटने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इसी दौरान सूचना पर पहुंचे सीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया पुलिस के अनुसार गोला नदी में नहाते समय दो पक्षों में कहासुनी हुई और इसके बाद हंगामा हो गया। कुछ ही देर में दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए और पथराव करने लगे इसी दौरान पत्थर आदि भी चले, जिसमें महिलाओं समेत 11 लोग घायल हो गए। घायलों का हल्द्वानी के बेस अस्पताल में उपचार किया गया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग बनभूलपुरा थाने में कार्यवाही के लिए पहुंचे और एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। दोपहर से चले इस हंगामे के बीच देर रात तक दोनों पक्ष के लोग बनभूलपुरा थाने में डटे रहे।
इसी दौरान कांग्रेस भाजपा सपा आदि पार्टियों के नेता थाने पहुंचे और युवक को पीटने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे सीओ ने दोनों पक्षों को किसी तरह से शांत किया और कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग घर चले गए।