हल्द्वानी। अनीता रावत
किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को मूसलाधार बारिश के बीच विभिन्न किसान संगठनों ने रुद्रपुर, काशीपुर और खटीमा में ट्रेनों को रोककर तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त करने और लखीमपुर में तिकोनिया में हुई घटना को लेकर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टैनी को मंत्रीमंडल से हटाने की मांग की। किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में नारेबाजी की। रुद्रपुर में किसानों के ट्रेन रोकने के लिए पटरियों पर लेटने के बाद पुलिस ने जबरन उनको वहां से हटाया। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। किसानों ने करीब दो मिनट तक यहां गरीब रथ को रोका। काशीपुर और खटीमा में किसानों को रोकने के लिए कोई बलप्रयोग नहीं किया गया। काशीपुर में आंदोलन का सर्वाधिक असर दिखा। यहां दो घंटे तक डेमो ट्रेन को रोका गया इसके बाद इसे निरस्त करना पड़ा। वहीं विभिन्न स्थानों से काशीपुर आने वाली चार अन्य ट्रेनों को भी निरस्त किया गया।
संयुक्त किसान मोर्चा के ट्रेन रोकने के आह्वान के बाद रुद्रपुर में करीब ग्यारह बजे किसान काशीपुर रोड स्थित फ़्लाईओवर के नीचे एकत्र हुए। मूसलाधार बारिश के बीच किसानों की संख्या कम रही लेकिन किसानों ने यहां जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। किसान के एकत्र होने से पहले ही संपर्क क्रांति और शताब्दी एक्सप्रेस जा चुकी थी। जम्मूतवी से काठगोदाम आने वाली गरीबरथ रुद्रपुर स्टेशन में 12 बजकर चार मिनट पर पहुंचती है। सोमवार को ट्रेन 12 बजकर 23 मिनट पर पहुंची। ट्रेन के आते ही किसान पटरी पर लेट गए। पुलिस ने किसानों को बमुश्किल पटरियों से हटाकर ट्रेन को स्टेशन से रवाना किया। इस दौरान किसानों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। हालांकि स्टेशन प्रभारी वाईसी मर्तोलिया ने कहा कि ट्रेन सही समय पर रवाना हुई और काठगोदाम स्टेशन समय से पहले ही पहुंच गयी थी। वहीं काशीपुर से 12.10 बजे बरेली सिटी जाने वाली डेमू ट्रेन किसानों ने दो बजे तक रोके रखा। इसके बाद ट्रेन को निरस्त करने की घोषणा की गई। वही रामनगर से मुरादाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 05368, मुरादाबाद से काशीपुर आने वाली ट्रेन संख्या 0 5353, काशीपुर से मुरादाबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 053 54 मुरादाबाद से रामनगर आने वाली ट्रेन संख्या 05367 निरस्त कर दी गई। वहीं खटीमा में टनकपुर से दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी का समय 11.55 का है। दो मिनट रुकने के बाद ट्रेन दिल्ली को रवाना होती है। लखीमपुर कांड के विरोध में किसान संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर भाकियू टिकैत गुट जिलाध्यक्ष गुरसेवक सिंह के नेतृत्व में किसान 11 बजे रेलवे स्टेशन में पहुंचे। किसानों ने 11.55 पर आई ट्रेन को रोक लिया। किसानों ने 12.40 तक ट्रैक पर कब्जा जमाए रखा। एसडीएम निर्मला बिष्ट और सीओ के मनाने किसान मान गए और उन्होंने रेलवे ट्रैक खाली कर दिया। जनशताब्दी एक्सप्रेस 12.43 पर करीब 48 मिनट की देरी से रवाना हुई। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।