लखनऊ। राजेंद्र तिवारी
कांग्रेस महासचिव और उप्र प्रभारी प्रियंका गांधी ने ललितपुर में कहा कि बुन्देलखण्ड के किसानों की हालत देख दिल दहल जाता है। यहां बिचौलिए, अफसर और नेता मिलकर खाद की कालाबाजारी करा रहे हैं। किसान मर रहे हैं। खीरी से बुन्देलखण्ड तक किसान कुचले जा रहे हैं। सरकारें उन्हें नकार रही हैं। कांग्रेस सत्ता में आई तो किसानों के कर्ज माफ करके गेहूं का दाम 2500 और गन्ने का 400 रुपए कुंतल दिया जाएगा।
प्रियंका गांधी ने कहा कि कालाबाजारी के साथ खाद की बोरी में भी चोरी हो रही है। सरकार ने बोरी महंगी करके उसमें खाद 50 की जगह 45 किलो कर दी। किसानों को खाद-पानी देने की जिम्मेदारी सरकार की है। पानी भगवान ने दे दिया लेकिन सरकार खाद नहीं दे पा रही है। खाद के लिए किसानों की जान जा रही है। कर्ज में डूबे बुन्देलखण्ड के किसान रात-रात भर आवारा पशुओं से फसल की रखवाली करता है फिर भी फसल नहीं बचा पाता। प्रियंका गांधी ने कहा कि किसान न्याय के लिए महीनों से सड़क पर है, वह कहीं गाड़ी से कुचला जा रहा तो कहीं हालात उसको कुचल रहे हैं। मंत्री का बेटा किसानों को कुचलता है और मंत्री अभी भी सरकार में है तो जांच कैसे होगी और न्याय कैसे मिलेगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों ललितपुर में दम तोड़ने वाले चार किसानों के परिवारों से मिलने प्रियंका गांधी सुबह सात बजे ट्रेन से ललितपुर पहुंच गयीं। इन सभी किसानों के परिजनों का कहना है कि उनकी मौत खाद की लाइन में भूखे-प्यासे लगे रहने या खाद न मिलने की निराशा से हुई। प्रियंका गांधी पाली कस्बे में इन किसानों के परिवारों से मिलीं और मदद का भरोसा दिया। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि दो किसानों ने खाद न मिल पाने के कारण आत्महत्या कर ली, जबकि दो की खाद की लाइन में भूखे प्यासे खड़े रहने से मौत हो गयी। एक किसान चार दिन से और दूसरा दो दिन से लाइन में खड़ा था। यह हालात दिल दहलाते हैं।