लखनऊ। टीएलआई
केंद्रीय राज्यमंत्री और मोहनलालगंज के सांसद और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का प्रतिनिधि बनकर लोकभवन मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे एक व्यक्ति से पूछताछ के बाद अधिकारियों ने मंगलवार को उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी के खिलाफ लोकभवन के सुरक्षा प्रभारी ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दिया है। देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
खुद को सांसद प्रतिनिधि बनाकर एक व्यक्ति आए दिन लोकभवन सीएम कार्यालय पहुंच रहा था। अनुभागों में जाकर वह अनुभाग अधिकारियों से विभिन्न फाइलों पर आदेश का दबाव बनाता था। अनुभाग के अधिकारी उसकी हरकतों से आजिज थे। इसकी चर्चा अनुभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव को दी। जिसके बाद निजी सचिव ने अनुभाग के अधिकारियों से कहा था कि अब जब वह आए तो उनके पास उसे लेकर जाएं।
मंगलवार को दोपहर में संदिग्ध सांसद प्रतिनिधि अपनी कार जिस पर विधानसभा का कार पास लगा था उससे फिर लोकभवन के गेट नंबर तीन से दाखिल हुआ। अनुभाग में वह पहुंचा तो अनुभाग के अधिकारियों ने उससे कहा कि आइये आपको ऐसे अधिकारी से मिलवाते हैं जहां से आपकी फाइलों का काम आसानी से होती रहेगी। निजी सचिव के पास संदिग्ध को ले जाया गया। जहां पर बातचीत में निजी सचिव को खुद को सांसद प्रतिनिधि बताने वाला व्यक्ति संदिग्ध लगा। जिसके बाद उन्होंने लोकभवन में तैनात सचिवालय सुरक्षा के आरआई राजेंद्र सिंह के साथ ही हजरतगंज पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने संदिग्ध के कार की तलाश ली तो कई पत्रावलियां मिलीं।