वाराणसी। आशीष राय
निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी करने पर लगी रोक गुरुवार तक बढ़ गई है। बुधवार को ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में हुई सुनवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी। बुधवार को भी अधिसूचना जारी नहीं होने से बड़लालपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे लोगों में मायूसी दिखी।
वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारी में दावेदार जुटे हुए हैं। लेकिन ओबीसी आरक्षण को लेकर मामला कोर्ट में है और अधिसूचना जारी करने पर रोक लगी हुई है। बुधवार को बड़लालपुर क्षेत्र के कई स्थानों पर दावेदार अधिसूचना को लेकर चर्चा करते रहे। अधिसूचना को लेकर एक दिन की और रोक बढ़ने से लोगों में असमंजस की स्थिति बन गई। बताया जा रहा है कि न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ ने वैभव पांडेय व अन्य याचियों की ओर से दाखिल याचिकाओं पर गुरुवार को भी सुनवाई की। बताया जा रहा है कि गुरुवार को याची पक्ष की ओर से बहस हुई। बहस पूरी नहीं होने के कारण गुरुवार को भी होगी। उसके बाद राज्य सरकार अपना पक्ष रखेगी। सुनवाई पूरी नहीं होने के कारण कोर्ट ने अधिसूचना जारी करने पर लगी रोक गुरुवार तक के लिए बढ़ा दी है।
पर अधिसूचना जारी करने पर बढ़ी रोक