देहरादून। अनीता रावत
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य ढाई माह पहले हासिल कर लिया है। राज्य में वैक्सीन के पात्र शत-प्रतिशत लोगों को पहला टीका लग चुका है। जबकि 34.68 लाख लोग अब तक दूसरी डोज लगा चुके हैं।
रविवार को सचिवालय के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से सीएम धामी ने कहा कि, टीकाकरण अभियान की सफलता में स्वास्थ्य, पुलिस, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ ही अन्य विभागों को महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हालांकि, सरकार ने दिसंबर माह तक यह लक्ष्य रखा था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय पर वैक्सीन उपलब्ध कराने पर यह संभव हो पाया। सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड में वैक्सीनेशन अभियान 16 जनवरी से शुरू हुआ था।
धामी ने कहा कि सरकार ने 18 वर्ष की आयु से ऊपर वाले 77.27 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। इनमें से 74 लाख लोगों की पहली डोज लग गई है। सिर्फ दिव्यांग, गर्भवती महिलाएं, रक्त पतला करने की दवा लेने वाले और जिन लोगों को दवा से एलर्जी होती है, उन्हें टीका नहीं लगाया गया है। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डा. धन सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल, अपर सचिव सोनिका व स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि, जैसे ही 18 वर्ष से कम आयु वालों के वैक्सीनेशन की अनुमति मिलेगी, राज्य सरकार इसके लिए विशेष अभियान शुरू करेगी।