नई दिल्ली, देव कुमार। भारत ने सबसे तेज गति से 5जी रोलआउट किया है और अब अपने दम पर 6जी को लागू करेगा। बुधवार को इंडिया मोबाइल कांग्रेस में अंतरराष्ट्रीय 6जी संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत साइबर सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और 6जी नियमों के निर्माण में योगदान देने के लिए भी पूरी तरह से कटिबद्ध है।
मंत्री ने कहा कि अब भारत 6जी के भविष्य को लेकर उन मानकों को आकार देने के लिए तैयार है जो समावेशी, सुलभ और सभी के लिए किफायती होंगे। 6जी को लेकर हमारे चार प्रमुख स्तंभ है। सभी के लिए 6जी की सेवा उपलब्ध हो, जो समावेशी हो। इसके साथ ही सुलभ और किफायती दरों पर लोगों तक 6जी की सुविधा उपलब्ध हो। अंतरराष्ट्रीय दूर संचार संघ के सामने भी हमने इन्हीं चार स्तंभों को रखा है। सिंधिया ने कहा कि हम साइबर सुरक्षा को लेकर भी गंभीरता से काम कर रहे है। हमारा लक्ष्य है कि हर नागरिक की साइबर सुरक्षा हो। केंद्रीय मंत्री ने टेलीकॉम इंडस्ट्री से जुड़े उद्यमियों के साथ अलग से विभिन्न भी मुद्दों पर चर्चा भी की। सिंधिया इंडियन मोबाइल कांग्रेस द्वारा लगाए गए स्टॉल पर भी गए। उन्होंने 5जी तकनीक पर काम करने वाले रोबोट डॉग को देखा और उससे हाथ भी मिलाया। इस डॉग को मानव की मदद के हिसाब से तैयार किया गया है, जो आपात स्थिति में मदद करेगा। इस रोबोट के सिर पर कैमरा लगा है और पीठ पर एक बैग बंधा है, जो किसी भी हल्के सामान को रखकर ले जाने में भी सक्षम है। इसके साथ ही बैग में वाईफाई राउटर रखकर नेटवर्क की कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है।