इथियोपिया ने टिग्रे युद्ध में शामिल होने का किया आह्वान

अंतरराष्ट्रीय

केन्या।
इथियोपिया की सरकार ने संकट से घिरे टिग्रे क्षेत्र को हमेशा के लिए विद्रोहियों से मुक्त करने के लिए देश के सभी सक्षम नागरिकों से युद्ध के लिए सेना में शामिल होने का आग्रह किया है।
युद्ध में शामिल होने का आह्वान करना खतरनाक संकेत है क्योंकि इथियोपिया की 10 करोड़ 10 लाख की आबादी को संघर्ष की ओर धकेला जा रहा है। प्रधानमंत्री आबेय अहमद ने पहले घोषणा की थी कि यह संघर्ष कुछ ही हफ्तों में खत्म हो जाएगा।
यह जानलेवा लड़ाई अब टिग्रे के बाहर पड़ोसी क्षेत्रों तक फैल गई है और अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाले देश में यह संघर्ष पूर्वी अफ्रीकी प्रायद्वीप को भी अस्थिर कर सकता है। मंगलवार को की गई इस घोषणा से सरकार द्वारा जून में घोषित एकतरफा संघर्ष विराम खत्म हो गया है। जून में उसकी सेना टिग्रे से पीछे हट गई थी। इस नई घोषणा से नौ महीने से चल रहे युद्ध में मृतकों की संख्या बढ़नी तय है। इसमें अब तक हजारों लोग मारे गए, व्यापक पैमाने पर सामूहिक बलात्कार हुए और समुदायों का विस्थापन हुआ।
बता दें कि टिग्रे में हजारों लोग एक दशक में दुनिया की सबसे भयंकर भुखमरी का सामना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने अपने बयान में इथियोपिया के सभी नागरिकों से टिग्रे बलों के जासूसों और एजेंटों का पर्दाफाश करने के लिए आंख और कान खुले रखने का आह्वान किया है। प्रत्यक्षदर्शियों और वकीलों ने बताया कि संघर्ष के दौरान टिग्रे के हजारों निवासियों को पहले ही हिरासत में ले लिया गया है।
टिग्रे सेना के प्रवक्ता गेताच्यू रेडा ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री युद्ध के मोर्चे पर तोपों का शिकार बनने के लिए मलेशिया को भेजना चाहते हैं और उसने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया कि गैर प्रशिक्षित, हथियार चलाने का प्रशिक्षण नही रखने वाले लोगों को अब लड़ाई में शामिल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *