देहरादून। अनीता रावत
केंद्रीय श्रम रोजगार एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कोटद्वार और खटीमा में ईएसआई अस्पताल खोलने की घोषणा की है। साथ ही उत्तराखंड सरकार को देहरादून व काशीपुर में प्रस्तावित ईएसआई अस्पताल के लिए शीघ्र जमीन उपलब्ध कराने को कहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर सरकार जमीन उलब्ध करा देती है तो इसी साल ईएसआई अस्पताल निर्माण का काम शुरू करा दिया जाएगा। यह बात केंद्रीय मंत्री ने शुक्रवार को हरिद्वार सिडकुल में 298 करोड़ से बनने वाले 300 बैड के ईएसआई अस्पताल की आधारशिला समारोह में कही।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि शुक्रवार सुबह ऋषिकेश में श्रम अधिकारियों की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया है। फैसले के मुताबिक ईएसआई अस्पताल में विशेषज्ञ न मिलने पर अब रोगी अपना उपचार निजी अस्पताल में जाकर संबंधित विशेषज्ञ से करा सकेगा। इसके लिए रोगी को रैफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कहा कि सिडकुल में बनने वाले ईएसआई अस्पताल के निर्माण को लेकर 3 सितंबर को टेंडर नोटिस निकाले गए थे। 24 सितंबर तक टेंडर का काम पूरा किया जाना है। 15 नवंबर को टेंडर ओपन होंगे और 30 नवंबर कर अस्पताल निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जाना तय है।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार 30 नवंबर तक देहरादून व काशीपुर में ईएसआई अस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध करा दे तो एक साथ दोनों अस्पतालों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।