नई दिल्ली। टीएलआई
कोरोना वायरस से लड़ने में लोगों को ईपीएफओ भी मदद कर रहा है। लॉकडाउन के दौरान कामधंधे बंद होने जे लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ईपीएफओ ने कोरोना वायरस निकासी स्किम की शुरुआत की है। इसके तहत आने वाले दावों को 72 घंटे के अंदर निपटने का ईपीएफओ ने निर्देश जारी किया है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने आर्थिक संकट से जूझ रहे कर्मचारियों से कोरोना वायरस निकासी स्किम के तहत निकासी के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने को कहा है। ईपीएफओ के अनुसार इस स्कीम के तहत आने वाले दावों को प्राथमिकता के तहत निपटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान अंशधारकों को राहत देने के लिए 280 करोड़ के 1.30 लाख से ज्यादा निकासी को प्राथमिकता से निपटाया गया है। ईपीएफओ का दावा है कि कोविड-19 के तहत ऑनलाइन दावों पर जल्द क्लेम का सेटलमेंट किया जा रहा है। यही नहीं अंशधारक के खाते में 72 घंटे में राशि पहुंच जा रही है।