देहरादून। अनीता रावत
खुद को कर इतना बुलंद की खुदा भी बंदे से पूछे तेरी रजा क्या है? ऐसा ही मामला टिहरी से सामने आया है, जहां की बेटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़कर मशरूम उत्पादन कर दूसरे लोगों को रोजगार बांट रही है। मोनिका पंवार मूलरूप से जौनपुर निवासी है और उनका परिवार काफी समय पहले चंबा में रहने लगा था। मोनिका ने 2016 में कॉलेज आफ इंजीनियरिंग रूड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, जिसके बाद वह देहरादून में एक इंस्टीटयूट में मैनेजर के पद पर रही। लेकिन खेती किसानी का शौक रखने वाली मोनिका का ध्यान खेती और बागवानी की ओर गया। इसके बाद उसने मशरूम उत्पादन में हाथ आजमाया और आज वह एक सीजन में मशरूम की खेती से करीब डेढ़ लाख रुपये तक कमा रही है। मोनिका ने गांव की ही छह सात महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ा है और वह अन्य लोगों को भी प्रशिक्षण दे रही है।