हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इससे जहां आमजन पर्यटक और सभी प्रभावित हुए हैं वही वन्य जीव इससे अछूते नहीं रहे। ऐसा ही एक नजारा नैनीताल जिले की गोला नदी में देखने को मिला, जहां एक हाथी नदी के बीच टापू में फंस गया और चारों तरफ बारिश और गोला नदी का पानी बह रहा था।
लोग भी दूर से केवल हाथी को चिंघाड़ सुन रहे थे और इधर-उधर भागते गजराज को देखते रह गए। हालांकि उफनाई गोला नदी के बीच में कोई भी जान जोखिम में नहीं डाल सकता था लेकिन वह हाथी का मर्म समझ कर लोगों से अपील कर रहे थे। काफी देर तक हाथी जान बचाने के लिए इधर से उधर भागता रहा लेकिन उसे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था। इसके अलावा बारिश से गोला नदी के किनारे रेलवे ट्रैक भी ढह गया, जिससे रेलवे प्रशासन को ट्रेनें बंद करनी पड़ी और बचाव कार्य जारी रखने पड़े।