हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड के नेशनल जिम कार्बेट पार्क में पर्यटकों ने जैसे ही सामने आए हाथी के फोटो खींचने शुरू किए तभी हाथी भड़क गया और उसमें पर्यटकों पर हमला कर दिया। हाथी ने सैलानियों की जिप्सी पलटने की कोशिश की, जिस पर पर्यटकों में चीख-पुकार मच गई और उन्होंने जिप्सी से कूद कर अपनी जान बचाई। शनिवार शाम एक हाथी के हमले का वीडियो वायरल हुआ।
बताया जाता है कि शनिवार को शाम की पाली में पर्यटक क्षेत्र में घूमने गए। इसी दौरान कोठारी रोड पर ग्रास लैंड में जिप्सी पर बैठे पर्यटक हाथी को देख रोमांचित हो गए और उन्होंने जिप्सी चालक को हाथी के पास जाने को कहा। पर्यटक हाथी के फोटो खींचने लगे और शायद कैमरे के फ्लैश से हाथी भड़क गया। इस पर हाथी जिप्सी के पास आया और जिप्सी को पलटने की कोशिश करने लगा। इसके बाद सैलानियों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने भागकर जान बचाई। कुछ देर बाद हाथी के चले जाने पर पर्यटकों ने राहत की सांस ली।