पटना। राजेन्द्र तिवारी
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने समस्तीपुर रेल मंडल के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए तीन महीने का टार्गेट दिया है। मंडल के बेतिया- पनियहवा के बीच विद्युतीकरण कार्य को हरहाल में मार्च के अंत तक पूरा करने को कहा है ताकि मुजफ्फरपुर से दिल्ली तक कहीं भी ट्रेन के इंजन को बदलना नहीं पड़े। इससे समय की बचत होगी जिससे ट्रेन सही समय पर दिल्ली पहुंच पाएगी। इसके अलावा समस्तीपुर-किसनपुर दोहरीकरण के साथ ही सकरी-झंझारपुर व सहरसा-सरायगढ़ तक जारी आमान परिर्वतन कार्य को पूरा कर ट्रेन चलाने को कहा है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि मंडल मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलखंड के बेतिया तक विद्युतीकरण कार्य पूरा कर लिया गया है। बेतिया-फनियहवा तक विद्युतीकरण में लगे हैं। इस खंड पर बेस वर्क पूरा हो चुका है। पोल और बिजली तार लगाया जाना है। समस्तीपुर-किसनपुर दोहरीकरण समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के समस्तीपुर -किसनपुर के बीच मिट्टी भराई के बाद रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है।सहरसा-सरायगढ़ आमान परिर्वतन सहरसा से गड़ बरूआरी तक ट्रैक तैयार है। उसके आगे ट्रैक का काम चल रहा है। सहरसा यार्ड में अभी सिग्नलिंग का काम चल रहा है।