नई दिल्ली।
तमिलनाडु की वेल्लोर लोकसभा सीट का चुनाव रद्द हो गया है। इस सीट पर दूसरे चरण के तहत 18 अप्रैल को मतदान होना था। डीएमके उम्मीदवार के कार्यालय से कथित तौर पर बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद चुनाव आयोग ने कि चुनाव रद्द करने की सिफारिश की थी। सोमवार को आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने चुनाव रद्द करने की अनुमति दी।
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने 30 मार्च को आनंद के पिता दुरई मुरुगन के आवास समेत कई ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान 10.50 लाख रुपये अघोषित रकम मिली थी। दो दिन बाद उन्होंने उसी जिले में द्रमुक नेता के एक सहयोगी के सीमेंट गोदाम से 11.53 करोड़ रुपये जब्त करने का दावा किया था। वेल्लोर लोकसभा सीट पर चुनाव से पहले आयकर विभाग द्वारा डीएमके नेता के परिसरों से मिले 11.53 करोड़ रुपये में 91 फीसदी से ज्यादा रकम 200 रुपये के नोट में थी। जिला पुलिस ने डीएमके उम्मीदवार कातिर आनंद समेत तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। यह शिकायत आयकर विभाग की 10 अप्रैल की रिपोर्ट के आधार पर दर्ज हुई थी। विभाग के अधिकारियों द्वारा तैयार रिपोर्ट के मुताबिक यह रकम जिले के एक ही बैंक से एकत्र की गई थी और इसका कथित तौर पर इसका उपयोग मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाना था।इसी के बाद चुनाव आयोग ने सिफारिश की। चुनाव आयोग की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने मंगलवार को इस सीट चुनाव रद्द करने को मंजूरी दी थी।