देहरादून। अनीता रावत
अफगानिस्तान में अलग-अलग दूतावासों में सिक्योरिटी की नौकरी कर रहे उत्तराखंड के 80 पूर्व सैनिकों वापस लाने की कोशिश की जा रही है। उन्हें उनकी एजेंसी अलग-अलग फ्लाइटों से वापस ला रही है। एजेंसी के मुताबिक सभी लोग दोहा, कतर और यूके पहुंच गए हैं।
विदेश में सिक्योरिटी गार्ड आदि की नौकरी दिलाने के लिए सुमध गुरुंग एफएसआई नाम से सिक्योरिटी एजेंसी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी एजेंसी के जरिए देश के करीब 150 पूर्व सैनिक अफगानिस्तान में अलग-अलग स्थानों पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इनमें करीब 80 उत्तराखंड से हैं। वह सभी कर्मचारियों के संपर्क में हैं। उन्हें यूएस और अन्य देशों की फ्लाइट के जरिए दोहा, कतर और यूके भिजवाया गया। वहां से उन्हें देश में वापस लाने की कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। कहा कि सभी कर्मचारी सेना से रिटायर हैं। हाल में इनमें अधिकांश वहां अलग-अलग देशों के दूतावासों में सिक्योरिटी की नौकरी कर रहे थे। वहां तालिबान के कब्जे के बाद हालात बदल गए हैं।