देहरादून। अनीता रावत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बुधवार को कंप्यूटर बेस एग्जामिनेशन हॉल (ई-एग्जाम हॉल ) विधिवत शुरू हो गया, जिसका शुभारंभ एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने किया। इस अवसर पर निदेशक एम्स ने बताया कि संस्थान में ई -एग्जामिनेशन हॉल के निर्माण से समय के साथ ही कागज की भी बचत होगी, जो कि पर्यावरण संवर्धन के लिए जरूरी है।
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बताया कि नवनिर्मित ई- एग्जामिनेशन हॉल परीक्षा के साथ- साथ टीचिंग लैब का कार्य भी करेगा। उन्होंने बताया कि इसमें 120 बच्चों को दृश्य स्रव्य माध्यम (ऑडियो विज्वल) से पढ़ाया जा सकता है। निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में संचालित होने वाले सभी अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट तथा सुपर स्पेसलिटी कोर्स की सभी परीक्षाएं कंप्यूटर के माध्यम से ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा एम्स ऋषिकेश द्वारा चलाए जा रहे पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा भी कंप्यूटर के माध्यम से कराई जाएंगी। एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत ने बताया कि इस ई एग्जामिनेशन हॉल में एक ही समय में एक साथ अलग अलग विषयों की परीक्षाएं ली जा सकती हैं।
इस अवसर पर संस्थान के उप निदेशक (प्रशासन) अंशुमन गुप्ता, डीन सुरेखा किशोर, डीन (एलुमिनाई) प्रोफेसर बीना रवि, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. ब्रह्मप्रकाश, प्रो. मनोज गुप्ता, डीन (परीक्षा) डा. संजीव मित्तल, डीन (प्लानिंग) प्रो.लतिका मोहन, डा. सौरभ वाष्ण्रेय, सबडीन कुमार सतीश रवि, डा. रजनीश अरोड़ा,रजिस्ट्रार राजीव चौधरी आदि मौजूद थे।