काबुल।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच डूरंड रेखा को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस विवाद के बीच पाकिस्तान के एनएसए मोईद यूसुफ काबुल पहुंचे और अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुल्ला आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की। डूरंड रेखा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा तय करती है।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर डूरंड रेखा विवाद का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। विवाद को निपटाने के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ शनिवार को काबुल पहुंचे। इस बीच उन्होंने दोनों देशों की सीमा विभाजित करने वाली डूरंड रेखा मुद्दे पर अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुल्ला आमिर खान मुत्ताकी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद एक ट्वीट करते हुए यूसुफ ने कहा कि तालिबान इस बात पर जोर देता है कि डूरंड रेखा दोनों राष्ट्रों की सीमाओं को विभाजित करती है, लेकिन इस्लामी संगठन ऐसा नहीं चाहते। उन्होंने कहा कि हम इस रेखा पर पश्तूनों की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए बाड़ लगाना चाहते हैं, लेकिन इससे पहले तालिबान सेना ने पाकिस्तान सेना को डूरंड लाइन पर नंगहार प्रांत में बाड़ लगाने से रोका है। हम इसका हल चाहते हैं। वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है, लेकिन हम इस मुद्दे को तालिबान के साथ कूटनीतिक तरीके से सुलझाएंगे।