सोनभद्र में दुर्व्यवस्था को लेकर सपाइयों ने स्वास्थ्य विभाग का फूंका पुतला

उत्तरप्रदेश लाइव राज्य समाचार वाराणसी

सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सोमवार को आरटीएस क्लब के पास स्वास्थ्य विभाग का पुतला फूंका। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार की मांग की।
इस दौरान सपा जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि इस आपदा काल मे भी सरकारी अस्पतालों मे मरीजों कों पूर्ण रूप से सुविधा मुहैया नही कराया जा रहा है। मरीजों के परिजन परेशान है, जबकि प्रदेश की भाजपा सरकार तीसरीलहर को लेकर बड़ी- बड़ी बाते कर रही है, कि सभी स्वास्थ्य सुविधा अस्पतालों मे है। जबकि ऐसा कुछ भी नही है। अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्सरे बंद है। आये दिन प्राईवेट अस्पतालों में प्रसूताओ. की मौत हो रही है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग मूक दर्शक है। वही भाजपा के जन प्रतिनिधि कहते है कि हम लोग अस्पतालों कों गोद लिये है। उन्होंने ने कहाकि जल्द ही एक बडा आंदोलन सरकार के विरोध मे होगा। गोपाल गुप्ता. अनिल. केसरी ने कहा की भाजपा सरकार मे स्वास्थ्य विभाग का दुर्दशा चरम सीमा पर है। जनता प्राईवेट अस्पतालों मे. इलाज करवा रही है और अपना जगह. जमीन गिरवी रख कर अपने परिवार का जान बचा रही है। इस मौके पर. भोला. प्रसाद. पटेल. हीरा सोनकर. मोती कोल. जुनैद अंसारी. मुन्ना कुशवाहा. रोहित भारती. दीपक यादव. कृपा सिह आदि मौजूद रहे। संचालन हिफाजत अली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *