पौड़ी। अनीता रावत
कोटद्वार के दुगडडा ब्लॉक क्षेत्र के रामडी डांडा में बन रहे होटलों और रिजॉर्ट से ग्रामीण परेशान है। उनका आरोप है कि इन होटलों और रिजॉर्ट के मालिकों ने उनके प्राकतिक जलस्रोतों को सुखा दिया है, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
चरेख आदि गांव के ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से मांग की है कि बाहरी लोग यहां जमीनों की खरीद फरोख्त कर होटल और रिजॉर्ट बनाकर व्यावसाय शुरू कर रहे हैं, लेकिन इनके पास पानी की कोई सुविधा नहीं होने के कारण उन्होंने उनके प्राकतिक जलस्रोतों से ही पंपिंग के जरिए पानी खींच रहे हैं। इससे कि उनके समक्ष अभी से पेयजल संकट गहरा गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक सर्दी है गर्मियों में तो स्थिति और भी भयावह हो जाएगी। उन्होंने तहसील प्रशासन से इस मामले में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह सड़क पर उतर कर विरोध करेंगे। वहीं तहसीलदार ने मामले को गंभीर बताते हुए जांच की बात कही है।