हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस से टिकट के दावेदार कार्यकर्ताओं को नसीहत दी। हरदा ने कहा कि केवल स्वागत समारोह और सदस्यता सूची दिखाने भर से टिकट मिलने का ख्वाब न देखें। स्वागत समारोह के बजाय संघर्ष समारोह में भागीदारी करें।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कि अभी वे केवल सदस्यों की सुनेंगे। दावेदारों को दिसंबर में सुना जाएगा। ऐसे में सभी दावेदार नवंबर तक अधिक से अधिक लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाएं। गांव-गांव, घर-घर जाकर और संघर्षरत कर्मचारियों से मिलकर नए मुद्दे लाएं। सदस्यता अभियान को केवल कागजी बनाकर टिकट न मांगें। सभी दावेदारों द्वारा बनाए गए सदस्यों की संख्या भी जांची जाएगी। जो योग्य पाया जाएगा, उसी को शीर्ष नेतृत्व टिकट देगा। ऐसे में सभी दावेदार कमर कसकर अभी से जुट जाएं। हरीश रावत ने कहा कि इस बार नए सदस्यों के साथ अन्याय बिल्कुल नहीं होगा। उन्हें भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में लाया जाएगा। लेकिन इसके लिए पार्टी के साथ हर परिस्थिति में खड़ा रहना होगा। अपने भाषण में हरीश रावत ने संगठन के मामले में भाजपा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेसियों को संगठन को बड़ा और मजबूत करने के लिए प्रयास करने होंगे। कहा कि भाजपा धन और छल के मामले में भी आगे है। ऐसे में हम केवल संगठन को मजबूत कर लोगों के दुख को जानकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं। महिला और यूथ कांग्रेस को भी पार्टी को मजबूत बनाने का प्रयास करने की नसीहत दी। हरीश रावत ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी परोक्ष रूप से तंज कस डाला। उन्होंने कहा कि छोटे और बड़े दोनों नौटंकीबाज लोगों को छलकर दिल्ली में राज कर रहे हैं। बड़ा नौटंकीबाज कांग्रेस के लोगों को खा रहा है।