54वीं संभागीय तीन दिवसीय खेलकूद के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दम
कबड्डी फाइनल में केवि 39 जीटीसी, चोपन, और चेरो की टीम पहुंची
वाराणसी। 54वीं संभागीय तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन रस्सीकूद में केवि 39 जीटीसी, कबड्डी में केवि चेरो, केवि 39 जीटीसी और केवि चोपन के खिलाड़ी छाए रहे। दूसरे दिन सात स्कूलों के खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया।
केवि 39 जीटीसी में 24 से 26 अप्रैल 2025 तक चलने वाली खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. चंद्र भूषण प्रकाश वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्राचार्य वर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार जीत की चिंता किए बिना पूरे मनोयोग से खेलें। जीतता वही है जो बिना डरे खेलता है। खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि चरित्र निर्माण और अनुशासन की नींव भी रखते हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे प्रतिस्पर्धा को प्रतिस्पर्धा की भावना से लें, लेकिन सहयोग, सद्भाव और टीमवर्क को कभी न भूलें। प्राचार्य ने शिक्षकों और अनुरक्षकों से कहा कि खेलों के दौरान उनका समर्थन और मार्गदर्शन छात्रों के आत्मबल को कई गुना बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि आप केवल शिक्षक नहीं हैं, बल्कि छात्रों के सबसे बड़े प्रेरक और साथी भी हैं। जब आप उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होते हैं, तो हर छात्र का आत्मविश्वास दोगुना हो जाता है। प्राचार्य वर्मा ने प्रतियोगिता के सभी सहयोगियों की भी सराहना की, जिन्होंने आयोजन को सफल और अनुशासित रूप से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि यह प्रतियोगिता भविष्य के चैंपियनों को जन्म देगी, जो न केवल विद्यालय का बल्कि देश का नाम भी रोशन करेंगे।

खेलकूद शिक्षक मनिंदर सिंह ने बताया कि रस्सी कूद प्रतियोगिता के तीनों वर्गों में तीन-तीन प्रतियोगिताएं हुईं। अंडर 14, 17 और 19 के बालक एवं बालिका वर्ग में केवि 39 जीटीसी की सिद्धि, शालिनी, रंजन, लक्ष्मी, अदिति, अंजलि, अमन, अर्थ और अविनाश का प्रदर्शन सराहनीय रहा। कोच भरत शुक्ला ने बताया कि कबड्डी अंडर 14 के पहले सेमीफाइनल में केवि चेरो को केवि चोपन ने एक प्वाइंट से हरा दिया। दूसरे सेमीफाइनल में केवि 39 जीटीसी ने केवि बलिया को 5 प्वाइंट से हराया। शनिवार को फाइनल मैच केवि चोपन और केवि 39 जीटीसी के बीच खेला जाएगा। अंडर 17 के पहले सेमीफाइनल में केवि 39 जीटीसी ने केवि एएफएस गोरखपुर को 34 प्वाइंट से हरा दिया। दूसरे सेमीफाइनल में केवि चेरो सलेमपुर ने केवि मऊ को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में केवि गोरखपुर ने केवि मऊ को 15 प्वाइंट से हरा दिया। शनिवार को ₹केवि 39 जीटीसी और केवि चेरो सलेमपुर के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिताओं को सकुशल कराने में शिक्षक एचएन त्रिपाठी, केएन तिवारी, विनीत गुप्ता, शुभम पुंडीर आदि ने सक्रिय योगदान दिया।