देहरादून। अनीता रावत
नाक में खून आने से परेशान एक मजदूर की नाक से डाक्टरों ने 12 सेंटीमीटर की लंबी जोंक निकाली। नाक में घुसी जोंक की लंबाई देखकर लोग हतप्रभ हो गए। जानकारी के अनुसार देहरादून रोड स्थित एक बैंक के पास एक ईएनटी केयर सेंटर है।
वहां पहुंचे एक मजदूर श्रीपति (28) मूल निवासी झारखंड ने अपनी नाक दिखाई। श्रीपति ने बताया कि कई दिनों से उसकी नाक से खून बह रहा है। जुखाम लगने के साथ सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। इस पर ईएनटी केयर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर ने श्रीपति की नाक की जांच की। जांच में पाया कि श्रीपति के नाक में एक लंबी जोंक घुसी है। काफी मशक्कत के बाद करीब 12 सेंटीमीटर लंबी जोंक को श्रीपति की नाक से निकाला गया। अनुमान है कि करीब दो माह से जोंक श्रीपति की नाक में घुसी थी। जोंक निकालने के बाद श्रीपति को काफी आराम है।