देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बार फिर दैवी आपदा ने तबाही मचा दी है। मंगलवार देर रात देहरादून के संतला देवी क्षेत्र में बादल फाटने से चारों ओर बर्बादी का मंजर ही नजर आया। हालांकि अभी तक जानमान की कोई सूचना नहीं है। जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है। वहीं लोग अपने घरों से मलाबा निकलने में बुधवार सुबह से ही जुटे हुए हैं। घरों के साथ सड़कों पर भी कई फीट मलबा जमा हो गया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह से उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो रही थी। मंगलवार शाम को टनकपुर पिथौरागढ़ मार्ग पर स्वांला में पहाड़ी दरकने से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ। भारी मलबा के साथ पहाड़ के टुकड़े सड़क पर आ गए। वहीं देर रात देहरादून में बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। देर रात राजधानी के संतला देवी क्षेत्र में बादल फटने से बर्बादी का मंजर पसर गया।
लोगों के घरों में पत्थरों के साथ मलबा भर गया। बताया जा रहा है कि खाबड़वाला इलाके में एक दर्जन से ज्यादा घरों में कई फीट मलबा और कीचड़ भर गया। हालांकि बादल फटने से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ के साथ ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घरों में फंसे लोगों को राहत और बचाव की टीम ने बाहर निकाला। बुधवार सुबह बारिश थमने के बाद लोगों के साथ ही प्रशासन की टीम भी मलबा हटाने में जुट गई है। उधर शहर में लगातार हो रही बारिश से रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गई। इससे दोनों नदियों के किनारे सैकड़ों घरों में पानी भर गया। साथ ही कई मकानों को खतरा भी पैदा हो गया।