पौड़ी। अनीता रावत
लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ नवनियुक्त जिलाधिकारी पौड़ी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी धीराज सिंह ने पौड़ी में अपने कार्यकाल के पहले दिन ही अधिकारियों से अपने कार्यालयों में मौजूद रहने को कहा। साथ ही कहा कि यदि किसी भी अधिकारी के खिलाफ शिकायत आएगी तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने वालों को नहीं बख्शेंगे नहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि दूर दराज से लोग अपनी समस्याओं के लिए मुख्यालय पहुंचते हैं, लेकिन अधिकारियों के मुख्यालय में नहीं रहने के चलते फरियादियों को कार्यालय से बैरंग लौटना पड़ता है, जो कि नियमानुसार गलत है। इसलिए सभी समझ लें कि जनसमस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए।
इसके अलावा पालिका प्रशासन को शहर में घर-घर जाकर कूड़ा निस्तारण और शहर को स्वच्छ और साफ बनाने में जनसहयोग लेने को कहा गया। उन्होंने कहा कि यदि शहर साफ सुथरा होगा तो यहां आने वाले सैलानियों और लोगों के माध्यम से देश दुनिया में अच्छा संदेश जाएगा।
जिलाधिकारी ने सरकार और अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए सभी कार्यों को समय से पूरा करने और सरकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों तक पहुंचना चाहिए उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर एडीएम, एसडीएम आदि अधिकारी मौजूद रहे।