जौनपुर। आशीष राय
गुरु पूर्णिमा पर्व पर शनिवार को शिष्यों ने अपने गुरु का पूजन कर आशीर्वाद लिया। पतंजलि योग परिवार के सदस्यों ने हवन-यज्ञ करके योग गुरु बाबा रामदेव के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। बक्शा ब्लाक के हैदरपुर गांव में स्थित देवरहा बालक बाबा आश्रम पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुंगराबादशाहपुर स्थित शक्तिपीठ मां गायत्री मंदिर पर पांच कुंडीय यज्ञ का अयोजन किया गया। केराकत में गुरु पूर्णिमा पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा सरायबीरू गांव स्थित श्री राम यज्ञशाला में देव पूजन, गुरु पूजन, व्यास पूजन के बाद सामूहिक जप और गायत्री महायज्ञ किया गया। इस दौरान भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने बधाई दी है।
नौपेड़वा के बक्शा ब्लाक के हैदरपुर गांव में स्थित देवरहा बालक बाबा आश्रम पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम आयोजित हुआ। आश्रम पर पहुंचे भक्तों एवं साधु-सन्तों ने गुरु सन्त बालक बाबा का दर्शन पूजन किया। दर्जनों भक्तों ने गुरुमंत्र भी लिया। देवरहा बाबा के परम शिष्य बालक बाबा ने कहा कि माता-पिता एवं गुरु की सेवा करना ही सच्ची भक्ति है। सच्ची आराधना करने वाली भक्ति कभी निष्फल नहीं होती। इस मौके पर प्रिंसिपल हवलदार सिंह, पं.देवानन्द, संतोष सिंह, सन्तोष उपाध्याय, प्रहलाद यादव, पन्नालाल गुप्ता, यशवंत सिंह, रहीम खान, रामलवट गौतम, दिनेश मिश्र, जेएन सिंह, फौजदार सिंह, सतीश सिंह अन्य रहे। प्रबन्धक मार्कण्डेय सिंह मुन्ना ने आभार व्यक्त किया। साधु संतों को दक्षिणा देकर विदा किया गया। सतहरिया के मुंगराबादशाहपुर स्थित शक्तिपीठ मां गायत्री मंदिर पर पांच कुंडीय यज्ञ का अयोजन हुआ। भक्तों ने दर्शन पूजन कर परिवार के सुख शन्ति की कामना की। आचार्य गुलाब ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते कहा कि यह पर्व गुरुदीक्षा के संकल्प को याद करते स्वयं ही अपने को गुरुसत्ता की कसौटी पर कसने का दिन है। विविध संस्कार यज्ञ आचार्य धनन्जय व संगीत आचार्य पन्ना लाल ने कार्यक्रम में सहयोग किया। उमाशंकर चौरसिया, प्रेमचन्द्र प्रजापति, नवल गुप्त, रमेश यादव, लालमणि चौहन, राज कुमार पटेल अन्य रहे। केराकत में गुरु पूर्णिमा पर अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा सरायबीरू गांव स्थित श्री राम यज्ञशाला में देव पूजन, गुरु पूजन, व्यास पूजन के बाद सामूहिक जप और गायत्री महायज्ञ किया गया। सभी कार्यक्रम जिला संयोजक डा.हरगोविन्द की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर शमशेर सिंह, लालता मौर्य, कैलाश, अजय दूबे, वीरेंद्र यादव, डा.अशोक पांडेय, निर्मला गिरि अन्य रहे। वहीं शीतला धाम चौकियां में पं.सीताराम नाम शरण महाराज के पूजन के लिए भारी संख्या में भक्त उमड़ पड़े थे। गाजीपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, मऊ के अलावा नेपाल तक के शिष्य अपने गुरु की पूजा करने पहुंचे थे। इस मौके पर गुरु सीताराम नाम शरण महराज ने 110 लोगों को गुरु मंत्र दिया। शिष्यों ने गुरु के पांव पखार कर आचमन किया। पूरा पंडाल जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा। इस मौके पर गोपालजी, विजय विद्यार्थी, डा.आर्यन सिंह, विनोद लाल श्रीवास्तव, कृपा शंकर पाठक, सीता देवी, उषा सिंह, साधना साहू, मयंक साहू, गौरव साहू, दिनेश, अंजलि, प्रभु नारायण, अविनाश राम, प्रमोद मोदनवाल समेत अन्य शिष्यों ने गुरु की आरती उतारी। आयोजित भंडारे में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।