देहरादून। अनीता रावत
देहरादून से जम्मू, अमृतसर और जयपुर के लिए हवाई सेवा 20 जनवरी से शुरू होगी। हालांकि अभी इन हवाई सेवाओं के लिए किराया तय नहीं किया गया है।
बताया जा रहा है कि 20 जनवरी 2018 से देश के तीन नए शहर देहरादून से हवाई सेवा से जुड़ जाएंगे। बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि उत्तराखंड के लोग 20 जनवरी से देहरादून से जम्मू, देहरादून से अमृतसर और देहरादून से जयपुर के लिए सीधी हवाई यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। इन सेवाओं के शुरू होने से उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। बताया कि हाल ही में पंतनगर के लिए भी सीधी हवाई सेवा शुरू की गई है। इन तीन नई हवाई सेवाओं के जरिए देहरादून हवाई अड्डा देश के 10 हवाई अड्डों जैसे दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पंतनगर, जम्मू, अमृतसर एवं जयपुर से सीधे जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि धीरे धीरे एयरपोर्ट से विभिन्न जगहों के लिए हवाई सेवाएं शुरू की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी से शुरु होने वाली नई हवाई सेवाएं स्पाइस जेट के जरिए होंगी। उन्होंने यह भी बताया कि देहरादून हवाई अड्डे से क्षेत्रीय संपर्क योजना के अंतर्गत पिथौरागढ़ के लिए भी जल्द हवाई सेवा शुरू होगी।