देहरादून। अनीता रावत
केदारनाथ धाम की पैदल चढ़ाई अब श्रद्धालु भक्तिमय संगीत की स्वर लहरियां सुनते हुए बढ़ेंगे। संस्कृति विभाग गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल मार्ग पर स्पीकर लगवाएगा। इससे करीब 18 किमी लंबे पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं तक कोई भी संदेश पहुचाना भी आसान होगा। साथ ही गौरीकुंड से केदारनाथ का पैदल सफर पार करते हुए श्रद्धालु भक्ति संगीत का भी आनंद ले सकेंगे। बजट मंजूर होने पर संस्कृति विभाग इस योजना पर काम शुरू करेगा।
वहीं, आपात स्थिति में भी इसका लाभ लोगों को मिलेगा। केदारनाथ धाम के करीब 18 किमी लंबे पैदल मार्ग पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु एक साथ सफर कर रहे होते हैं। मौसम खराब होने या अन्य आपातकाल स्थिति में श्रद्धालुओं तक सूचना पहुंचाना मुश्किल होता है। ऐसे में साउंड सिस्टम लगने से श्रद्धालुओं तक कोई भी सूचना और जानकारी तुरंत पहुंचाई जा सकेगी।