सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में ड़ेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। प्रतिदिन नए मरीज मिल रहे है। इससे लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। ड़ेंगू के साथ ही वायरल के मरीजों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है।
सोनभद्र में डेंगू ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले लगभग एक सप्ताह में जिले में लगभग प्रतिदिन एक नया मरीज मिल रहा है। जिले में अब तक ड़ेंगू से पीड़ित कुल 32 मरीज मिल चुके हैं, जबकि अब तक 69 लोगों की ड़ेंगू की जांच की जा चुकी है। जिला मलेरिया अधिकारी सोनभद्र डॉ. डीएन श्रीवास्तव की माने तो ड़ेंगू से बचाव के लिए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में एन्टीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में जाकर लोगों की जांच भी कर रही है। बावजूद इसके ड़ेंगू के मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इससे लोगों में दहशत की स्थिति देखी जा रही है।