सोनभद्र। जलाल हैदर खान
यूपी के सोनभद्र में ड़ेंगू ने तेजी से पांव पसारना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले लगभग एक सप्ताह में जिले में जिले में डेंगू के कुल 23 मरीज मिल चुके हैं, जबकि अब तक 58 संदिग्ध लोगों की जांच हो चुकी है। मंगलवार को भी जिले में तीन ड़ेंगू के मरीज मिले।
सोनभद्र में डेंगू बुख़ार का कहर तेजी से बढ़ने लगा है। स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक ड़ेंगू के कुल 23 मरीज मिल चुके हैं, जबकि अब तक जिले में 58 संदिग्ध लोगों की ड़ेंगू की जांच कराई जा चुकी है। मंगलवार को भी जिले में तीन ड़ेंगू के मरीज मिले हैं। तीनों मरीज रेनुकूट के है। अब तक मिले मरीजों में दो जीवन ज्योति ( मिशन हॉस्पिटल ) राबर्टगसज में, तीन मरीज हिण्डाल हास्पिटल में भी है। इसके साथ ही 13 मरीज अपने घर / हिण्डाको आवासीय कालोनी में है । ग्रामीण क्षेत्र के दो मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुही, शेष दो मरीज रेनुकूट बाजार के हैं। जिला मलेरिया अधिकारी सोनभद्र डॉ. डीएन श्रीवास्तव ने बताया कि ड़ेंगू से बचाव के लिए नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में एन्टीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। वही स्वास्थ्य विभाग की टीम क्षेत्र में जाकर लोगों की जांच भी कर रही है।