हल्द्वानी। अनीता रावत
उड़ान योजना के तहत प्रस्तावित देहरादून से पिथौरागढ़ की हेली सेवा का किराया तय हो गया है। देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए प्रति सीट यात्रियों को आठ हजार रुपए का किराया चुकाना होगा। उक्त सेवा सात अक्तूबर से शुरू हो सकती है।
सात अक्तूबर से ही उड़ान योजना के तहत देहरादून के सहस्रधारा हैलीपैड से गौचर और श्रीनगर के लिए भी सीधी हेली सेवा शुरू होने जा रही है।
अभी इस रूट पर चलने वाली हेली सेवा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शुरू होकर, टिहरी होते हुए श्रीनगर और गौचर तक जाती है। उक्त सेवा में पहले तीनों स्टेशन का किराया जुड़ने से देरहादून से गौचर का किराया 9303 पड़ रहा था, हालांकि पिछले माह सरकार इस किराए में पचास प्रतिशत तक की कटौती कर चुकी है। फिर भी यात्रियों को देहरादून से गौचर तक की दूरी तय करने में डेढ़ घंटे का समय लग रहा था। इस तरह नई सेवा से यात्री आधे किराए और आधे घंटे के समय में ही अपनी मंजिल तक पहुंच पाएंगे। उक्त सीधी सेवा भी पवनहंस ही उपलब्ध करा रही है, जबकि देहरादून से नई टिहरी, श्रीनगर और गौचर के बीच की सेवा पूर्व की तरह जारी रहेगी। गौरतलब है कि पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा बीते डेढ़ साल से बंद है। नियमित हवाई सेवा में देरी को देखते हुए सरकार यहां उडान योजना के तहत हेली सेवा शुरू करने जा रही है। सात अक्तूबर से इस रूट पर पवनहंस के द्वारा सेवा प्रदान किए जाने की तैयारी है। हेली सेवा देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हल्द्वानी, पंतनगर और पिथौरागढ़ के बीच चलेगी। इसका किराया भी तय हो गया है।
उकाडा के सीईओ स्वाति भदौरिया ने बताया कि सात अक्तूबर से हेली सेवा शुरू किए जाने की तैयारी चल रही है। पिथौरागढ़ के लिए नियमित विमान सेवा भी शुरु किए जाने की प्रक्रिया केंद्र सरकार के स्तर पर चल रही है। श्रीनगर और गौचर के लिए डायरेक्ट हेली सेवा जौलीग्रांट के बजाय, सहस्रधारा से चलेगी। जबकि पूर्व में चलने वाली कनेक्टिंग सेवा भी जारी रहेगी। इसका इस्तेमाल लोग गौचर से श्रीनगर या श्रीनगर से टिहरी आने जाने के तौर पर कर सकेंगे।