हल्द्वानी। अनीता रावत
उत्तराखंड के विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज और तकनीकी शिक्षण संस्थान नहीं खुल पाएंगे। इस बारे में अभी उच्च शिक्षा विभाग या तकनीकी शिक्षा विभाग ने औपचारिक आदेश जारी नहीं किए हैं। इस कारण सोमवार को छात्रों को परिसर में आने देने को लेकर कॉलेजों की कोई तैयारी नहीं है।
पिछली कैबिनेट बैठक के बाद पत्रकारों को कैबिनेट निर्णयों की जानकारी देते हुए शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दो अगस्त से नौवीं से 12वीं तक के स्कूलों के साथ ही सभी स्तर पर उच्च शिक्षण संस्थानों को भी खोले जाने की जानकारी दी थी। इसके बाद स्कूली शिक्षा विभाग स्कूल संचालन को लेकर विधिवत आदेश के साथ ही एसओपी भी जारी कर चुका है। लेकिन उच्च शिक्षा विभाग या तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से इस तरह की कोई कवायद नजर नहीं आई है। निदेशालय के स्तर से भी कॉलेज संचालन को लेकर कोई कार्यकारी आदेश अब तक जारी नहीं हुए हैं। इस कारण अभी विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थानों में छात्र- छात्राओं को परिसर में प्रवेश देने से पूर्व की कोई तैयारी नहीं हो पाई है। हालांकि सरकार के आदेश पर सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी पहले ही कॉलेज आ रहे हैं, लेकिन कॉलेजों में छात्रों के आने पर कक्षाएं संचालित करने या प्रवेश प्रक्रिया को लेकर अभी कोई हलचल नहीं है। सूत्रों के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग अब यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार एक अक्तूबर से ही कॉलेज संचालन के पक्ष में है। इस कारण एक अगस्त से कॉलेज संचालन की अनुमति प्रदान नहीं की गई है। सम्पर्क करने पर अपर सचिव तकनीकी शिक्षा झरना कमठान और उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. पीके पाठक ने कॉलेज संचालन के आदेश जारी नहीं हो पाने की पुष्टि की है। देहरादून में एसजीआरआर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीए बौड़ाई ने कहा कि दो अगस्त से कॉलेज खोलने को लेकर सरकार के कोई आदेश नहीं मिले हैं। इस कारण फिलहाल छात्रों को कैम्पस में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऑनलाइन पढ़ाई के पूर्ववत आदेश का ही पालन किया जाएगा।