पटना. आंध्रप्रदेश से बिहार में मछली मंगाने पर रोक का फैसला 14 जनवरी को लिया जाएगा। शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस संबंध में तैयारी कर रहा है। आंध्र से बिहार लाई जाने वाली मछलियों में फार्मेलिन की मात्रा अधिक पाई गई थी।स्वास्थ्य विभाग ने 10 अलग-अलग स्थानों से मछली के सैंपल लेकर कोलकाता के लैब में जांच कराई। मुख्य सचिव ने कहा कि मछली को सड़ने से बचाने के लिए फार्मेलिन का प्रयोग होता है जो कैंसर का कारक है। सरकार द्वारा कराए कई टेस्ट में फार्मेलिन की मात्रा खतरनाक सीमा से अधिक पाई गई है।