शहर के आडीपीएल पुलिस चौकी अंतर्गत बीरपुर खुर्द म में डंपर द्वारा कैशोर एवम किशोरी को कुचल दिया गया जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने डंपर चालक को गिरफ्तार कर डंपर को अपने कब्जे में ले लिया। घटना बीरपुर खुर्द के वीरभद्र में शाम को करीब 6:00 बजे घटी ।
जहां मुख्य मार्ग की ओर जा रहे स्कूटी और डंपर सकरी रोड होने के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई और डंपर से किशोर किशोरी के दबने से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार चंद्रभागा निवासी विकास 17 वर्ष पुत्र हेमराज गॉड निवासी चंद्रभागा बस्ती तथा किशोरी मोनिका 16 वर्ष पुत्री मनोज मंडल निवासी विश्वकर्मा चौक चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश शाम को एक साथ स्कूटी पर मुख्य मार्ग की ओर जा रहे थे इसके साथ ही डंपर भी मुख्य मार्ग की ओर जा रहा था लेकिन रोड सक्रिय होने के कारण किशोर स्कूटी पर नियंत्रण नहीं रख पाया और वह गिर गया डंपर चालक के द्वारा नहीं देखे जाने के कारण उसने दोनों को कुचल दिया मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठे हो गई सूचना मिलने पर परिवार के लोग पहुंचे इन दोनों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया।