नई दिल्ली। नीलू सिंह
यौन शोषण के मामले में आरोपी दाती महाराज को सोमवार को जमानत मिल गई। अदालत ने पुलिस द्वारा दाखिल आरोपपत्र के मद्देनजर आरोपी दाती महाराज की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया।
दरअसल दिल्ली पुलिस ने पीड़िता को ही कटघरे में खड़ा करते हुए पिछले साल अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया था। हालांकि आरोपपत्र में दाती महाराज एवं उनके तीन भाइयों को आरोपी बनाया गया था। परन्तु साथ ही आरोपपत्र में पीड़िता के बयानों में विरोधाभाष की बात भी कही गई है। इस मामले में बहरहाल अदालत ने दाती महाराज को सशर्त जमानत दी है। उन्हें देश छोड़कर नहीं जाने एवं साक्ष्यों व गवाहों से छेड़छाड़ न करने की हिदायत दी गई है। 25 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया था कि वह पिछले दस साल से दाती महाराज की अनुयायी है। दाती महाराज ने शनि धाम स्थित आश्रम में उसके व दो अन्य अनुयायी युवतियों के साथ बलात्कार किया। इस बाबत फतेहपुर बेरी थाने में शिकायत दी गई थी। पीड़िता का कहना था कि बलात्कार के बाद उसे जबरन उसके राजस्थान स्थित घर भेज दिया गया था। शुरुआत में यह मामला फतेहपुर बेरी थाने में दर्ज किया गया था। लेकिन बाद में मामले की जांच को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के सुपुर्द कर दिया गया था।