नई दिल्ली। भारत और मालदीव ने रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने के लिए सोमवार को 40 करोड़ डॉलर (लगभग 33 अरब रुपये) की मुद्रा की अदला-बदली को लेकर समझौता किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव में रूपे कार्ड भी जारी किया। इसके अलावा हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नए रनवे का उद्घाटन किया। चार दिवसीय राजकीय दौरे पर आए मुइज्जू ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। बातचीत के बाद, भारत ने मालदीव को 70 सामाजिक आवास भी सौंपे। प्रधानमंत्री मोदी ने मुइज्जू के साथ मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आज हमने पुनर्विकसित हनीमाधू हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। अब ग्रेटर माले संपर्क परियोजना में भी तेजी लाई जाएगी। हम थिलाफुशी में एक नये वाणिज्यिक बंदरगाह के विकास में सहायता करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव ने आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री ने मालदीव को एक ‘घनिष्ठ मित्र’ बताया। मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा पड़ोसी देश होने के कर्तव्य को निभाया है। आज, हमने अपने आपसी सहयोग को रणनीतिक दिशा देने के लिए एक व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी का दृष्टिकोण अपनाया है। इससे पहले, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुइज्जू का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे।