
आज दिनांक 8 अप्रैल 2025 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में सांस्कृतिक समारोह का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर आभा शर्मा ,वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर, ए0के०श्रीवास्तव , प्रोफेसर टी 0बी 0सिंह, प्रोफेसर रश्मि पंत, प्रोफेसर नरेंद्र कुमार, सांस्कृतिक परिषद की संयोजक डॉ0 विभा पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इसी क्रम में सांस्कृतिक परिषद की संयोजक डॉ 0विभा पांडे तथा प्राध्यापकों द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर आभा शर्मा एवं मंचासीन सभी सम्मानित जन,तथा निर्णायक मंडल का बैज लगाकर स्वागत किया गया।
तत्पश्चात आई0पी 0गोट टैलेंट के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता, एकल गायन , एकल नृत्य,स्वरचित काव्य पाठ ,स्टैंडअप कॉमेट,( एकल ), वाद्य एकल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर हेमलता धर्मशक्तू, डॉक्टर हिमानी पंत,डॉक्टर रुचि रजवार रही। कार्यक्रम का संचालन इशिका पांडे ,संजना भट्ट ,(एम0ए0 अंग्रेजी चतुर्थ सेमेस्टर )द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रही।