मां पूर्णागिरि में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

बनबसा/चंपावत। अनीता रावत

मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। यात्रियों के वाहनों से भारत-नेपाल मार्ग पर जाम लग गया। इधर, यात्रियों की भीड़ नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए। इससे नेपाल के मार्ग पर तीर्थ यात्रियों का पैदल चलना मुश्किल हो गया। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस को यातायात डायवर्ट करना पड़ा।
मां पूर्णागिरि के दर्शन के बाद सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु नेपाल के महेंद्रनगर स्थित बाबा सिद्धनाथ के दर्शन के लिए बनबसा सीमा सेे नेपाल जाते हैं। नवरात्र के पहले दिन पूर्णागिरि धाम में करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। रविवार को नेपाल जाने के लिए लोग बनबसा मेला क्षेत्र में पहुंचे। देर रात से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान और बैराज चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह बिष्ट फोर्स के साथ यातायात को नियंत्रित करने में जुटे रहे। बैराज चौकी इंचार्ज ने बताया कि नेपाल से आनेे वाले वाहनों को बैराज से बाया गढ़ीगोठ पुल से डायवर्ट करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *