देहरादून। अनीता रावत
कोविड़ 19 की वजह से लागू सभी सख्त प्रतिबंधों को सरकार ने समाप्त कर दिया। अब से केवल कोविड 19 को लेकर स्वास्थ्यविभाग द्वारा तय मानकों का ही सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा।उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए लागू सभी सख्त प्रतिबंधों को भी वापस ले लिया गया है। मुख्य सचिव एसएस संधु ने गुरूवार शाम कोविड 19 प्रतिबंधों को लेकर नई गाइड लाइन जारी की। कोविड 19 संक्रमण में गिरावट आने पर सरकार ने रियायत देना शुरू किया था। 18 अक्तूबर को जारी एसओपी में सरकार ने अधिकांश बड़े प्रतिबंधों को खत्म कर दिया था।मुख्य सचिव के अनुसार कमजोर और संवेदनशील लोगों की सुरक्षा के लिए भी कुछ प्रतिबंध रखे गए हैं। 65 साल से अधिक आयु, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं स्वास्थ्य संबंधित कारण अथवा आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर जाने की अनुमति होगी।मुख्य सचिव एसएस संधु ने बताया कि कोविड संक्रमण की न्यूनतम स्थिति, चारधाम कपाट बंद होने के मद्देनजर नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। अब लागू प्रावधानों का उल्लंघन करने पर महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।