पटना। राजेन्द्र तिवारी
बिहार में शनिवार को जो तस्वीर सामने आई , वह भविष्य को लेकर डराने वाली है। शनिवार को बिहार में 16 लोग कोरोना संक्रमित मिले, जिसमे आरा के एक , बक्सर के चार और रोहतास के दो मरीज शामिल हैं। इसके अलावा कैमूर में पांच, पटना में दो, सारण और अरवल में एक- एक कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार शनिवार को 7 जिलों में कुल 16 मरीजों को कोरोना पीड़ित पाया गया हैं।वहीं शनिवार तक कुल 15885 सैम्पलों की जांच की गई। गौरतलब है कि बिहार में अबतक कोरोना पीड़ित मिले 239 मरीजों में 45 मरीज ठीक होकर अपने अपने घरों को लौट चुके है।
शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तीन रिपोर्ट जारी की गई। पहली रिपोर्ट में 2 रोहतास में और 1-1 आरा, सारण और अरवल में कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी दी गई। दूसरी रिपोर्ट में कैमूर में 5, बक्सर में 4 और पटना में एक मरीज मिलने की जानकारी आई। तीसरी रिपोर्ट में पटना के ही एक अन्य मरीज की पहचान की गई।
बताया गया है कि आरा के भलुहीपुर में एक 20 वर्षीय महिला को पीड़ित पाया गया। वहीं, अरवल के कुर्था निवासी 55 साल के पुरुष, सारण के रिविलगंज निवासी पुरुष, कैमूर के पुलिस लाइन स्थित 4 पुरुष और चैनपुर में एक 42 साल के पुरुष को कोरोना पीड़ित पाया गया। वहीं, पटना के खाजपुरा निवासी 35 और 24 साल के दो युवकों को कोरोना पीड़ित पाया गया। इन सभी मरीजों के कोरोना पीड़ित होने की पुष्टि बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने की है। कुमार ने बताया कि सभी अलग अलग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण कोरोना के मरीज हुए हैं।