देहरादून। अनीता रावत
विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगार से 80 की ठगी कर ली। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला निवासी इसरार ने तहरीर देकर बताया कि उसकी एक युवक से जान पहचान हुई। उसने बताया था कि उसकी विदेश भेजने वालों से अच्छी जान-पहचान हैं। विदेशी कंपनियों में भी उसकी बातचीत है। आरोपी ने झांसे में लेकर 80 हजार में विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने टिकट और पासपोर्ट बना दिया।
लेकिन विदेशी नहीं भेजा। पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने गाली गलौज कर हाथापाई की। आरोपी के घर गया तो वह घर से फरार मिला। इससे पहले भी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये हड़पे जा चुके हैं। पिछले साल नवम्बर में सहारनपुर निवासी नौशाबा परवीन ने तहरीर देकर बताया था कि उसके बेटे शावेज को तेलीवाला निवासी युवक ने विदेश भेजने के नाम पर दो लाख रुपये हड़प लिए थे।आरोपी पासपोर्ट और फर्जी टिकट थमाकर पीड़ित को एयरपोर्ट छोड़कर फरार हो गया था।