उत्तराखंड से बांग्लादेश भेजी जा रही वाहनों की खेप

उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर नैनीताल राष्ट्रीय

हल्द्वानी। अनीता रावत
कोरोना काल के बाद अब एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय व्यापार ने भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। सिडकुल पंतनगर से बांग्लादेश के लिए टाटा ऐस (छोटा हाथी वाहन) की सप्लाई शुरू हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे ने हल्दी रोड स्टेशन से 100 छोटे हाथी की रैक बांग्लादेश पहुंचाई है। इससे रेलवे को 16.59 लाख रुपये की आय हुई है।


पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया है कि इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंध की देखरेख में ‘बिजनेस डेवलेपमेंट यूनिट’ का गठन किया गया है। यह यूनिट बाजार से निरन्तर मालभाड़ा, लोडिंग एवं रेलवे की आय बढ़ाने के लिये जुटी है। बताया कि इज्जतनगर मंडल को वित्त वर्ष 2021-22 में पहली बार अंतरराष्ट्रीय लोडिंग प्राप्त हुई है। इज्जतनगर मंडल के हल्दी रोड स्टेशन से बांग्लादेश के बेनापोल स्टेशन के लिये 100 अदद टाटा ऐस वाहनों की लोडिंग की गई। ऑटो लोडिंग के लिये बनाये एनएमजी वैगनों में 100 टाटा ऐस की लोडिंग 13 और 14 अक्तूबर को पूरी की गई है।

इस लोडिंग से रेलवे को 15,80,462 रुपये और जीएसटी के रूप में 7,924 सहित कुल 16,59,486 रुपये की आमदनी हुई है। पीआरओ ने बताया कि आखिरी बार 26 जनवरी, 2021 को पंतनगर के हल्दी रोड रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश के बेनापोल रेलवे स्टेशन के लिये टाटा ऐस वाहनों की लोडिंग की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *