देहरादून। अनीता रावत
देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया। उन्होंने सैनिक बहुल राज्य उत्तराखंड को राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय मुद्दों से जोड़ा। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक परिवार ऐसा है जिसने केवल भ्रष्टाचार को जन्म दिया है, साथ ही अपना और अपने चाहने वालों का हित देखा है। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में हर परिवार का कोई ना कोई सदस्य सेना जुड़ा हुआ है और कांग्रेस के घोषणापत्र में वीर सैनिकों के लिए कम और अलगाववादियों के साथ ही आतंकवादियों के लिए भी कई लाभकारी योजनाएं है। उन्होंने कहा कि ऐसे घोषणा पत्र से क्या कोई अपने परिवार से किसी बेटे या भाई को सेना में राष्ट्र सेवा के लिए भेजेगा। उन्होंने यह भी सवाल किया कि कांग्रेस के रणनीतिकारों का यह घोषणा पत्र टुकड़े-टुकड़े गैंग को बढ़ावा देने वाला है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ईमानदार करदाताओं के कारण ही देश में विकास संभव हो पाया है लेकिन कांग्रेस को टैक्स देने वाले इमानदार वर्ग के लोग स्वार्थी नजर आ रहे हैं। इसे देश का मध्य वर्ग कभी स्वीकार नहीं करेगा। इसके अलावा पहाड़ों से पलायन को हो रहे मुद्दे को जोड़ते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ और सिर्फ पहाड़ से पलायन का कार्य कराया है, जबकि हमारी सरकार ने पहाड़ में पर्यटन को बढ़ावा देने का काम किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहाड़ का विकास चौकीदार की प्रतिबद्धता है।