पीएम मोदी को वादा याद दिलाएंगे उत्तराखंड के कांग्रेसी

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून राष्ट्रीय

देहरादून। अनीता रावत
उत्तराखंड कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका वादा याद दिलाने की तैयारी में जुट गई है। प्रधानमंत्री पांच नवंबर को केदारनाथ धाम जाएंगे। ऐसे में मोदी की केदारनाथ यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रदेशभर में सभी जिलों में 12-12 शिवालयों में गंगाजल से जलाभिषेक एवं भजन-कीर्तन का आयोजन करेगी।  वहीं पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर सरकार व प्रशासन तैयारियों में जुटा है।


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में अपने केदारनाथ दौरे के दौरान कई वादे किए थे, लेकिन भाजपा सरकार के विगत पांच वर्ष के कार्यकाल में केदारनाथ धाम में सारे निर्माण कार्य अधूरे हैं। एक इंच भी काम आगे नहीं बढ़ा। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर पांच नवंबर को केदारपुरी आ रहे हैं। इसलिए उनके वादों को याद दिलाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कांग्रेस से वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, पार्टी के सभी पदाधिकारी, अनुषांगिक संगठनों, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष आदि सभी भागीदारी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच नवंबर को केदारनाथ दौरे को लेकर अखाड़ों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। पीएमओ के निर्देश पर चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड हरिद्वार व ऋषिकेश के प्रसिद्ध अखाड़ों के महामंडलेश्वरों से संपर्क कर रहा है। माना जा रहा है कि पीएम के केदारनाथ दौरे पर अखाड़ों के महामंडलेश्वरों को भी आमंत्रित किया जा सकता है। वहीं पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर सरकार व प्रशासन तैयारियों में जुटा है। मोदी बाबा केदार की विशेश पूजा अर्चना करेंगे। दर्शन कार्यक्रम के लिए देवस्थानम बोर्ड के माध्यम से प्रसिद्ध अखाड़ों के महामंडलेश्वरों से संपर्क किया जा रहा है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने बताया कि अखाड़ा प्रमुख, प्रतिनिधियों के नाम, पता, फोन नंबर, संबंधित अखाड़े का संक्षिप्त परिचय की जानकारी मांगी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *