उत्तराखंड में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका

अल्मोड़ा उत्तराखंड लाइव ऊधम सिंह नगर गढ़वाल देहरादून नैनीताल राज्य समाचार हरिद्वार

देहरादून। अनीता रावत


प्रदेश में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भाजपा सरकार के पुतले फूंके। उन्होंने इसे सरकार की नाकामी बताते हुए नारेबाजी की और प्रदेश सरकार को इन मौतों के लिए जिम्मेदार बताया।
देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर, पौड़ी समेत अन्य शहरों में कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले फूंके। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सरकार और प्रशासनिक अधिकारी चेत जाते तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती और इतने लोगों की जान नहीं जाती। उन्होंने इसके लिए सरकार से जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को तत्काल हटाने की मांग की। साथ ही मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग की है। बीरोंखाल क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेे भी प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैै । यशपाल पटवाल ने कहा कि सरकारी तंत्र की लापरवाही से यह घटना हुई है। कोटद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंकते हुए मरने वालों के परिजनों को दस-दस लाख रूप्ये मुआवजा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *